
टीकाकरण और यू-विन में एमसीबी जिला प्रदेश में अव्वल, सीएमएचओ डॉ. अविनाश खरे के नेतृत्व में बना कीर्तिमान
स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर सुधार, जनसहभागिता और टीमवर्क से मिली बड़ी सफलता
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पहला स्थान हासिल किया है। खासकर टीकाकरण अभियान और यू-विन (U-WIN) प्लेटफॉर्म पर जिले ने जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह न केवल प्रशासनिक सूझबूझ का परिणाम है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण और नागरिकों की भागीदारी का साक्षात प्रमाण भी है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के पीछे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे का कुशल नेतृत्व और दूरदर्शिता प्रमुख कारण मानी जा रही है। उनके मार्गदर्शन में जिले ने न केवल निर्धारित लक्ष्यों को समय से पूरा किया, बल्कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य संकेतकों के मामले में शीर्ष स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है।
डॉ. खरे ने कहा कि, “हमारी टीम ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया है। हमने यह सुनिश्चित किया कि टीकाकरण, शहरी स्वास्थ्य मिशन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं हर नागरिक तक पहुँचे। यह सफलता सामूहिक प्रयास का परिणाम है।”
हालांकि डॉ. खरे ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ संस्थाओं में अब भी सुधार की गुंजाइश है। उन्होंने बताया कि कुछ केंद्रों में प्रसव पंजीकरण और रिपोर्टिंग में अपेक्षित प्रगति नहीं हो सकी है, लेकिन अगले चरण में इन कमियों को दूर करने के लिए रणनीति तैयार की जा चुकी है और सख्त निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
डॉ. खरे ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में एमसीबी जिला स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में और अधिक मजबूती से उभरेगा और प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के स्वास्थ्य नक्शे पर एक प्रेरणादायक उदाहरण बनेगा।
राजेश सिन्हा,8319654988