
लेह- लद्दाख एवं चाईना बॉर्डर में कठिन ड्यूटी के बाद स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति भवन में तैनात रहेंगे वीर जांबाज योगेश ।
मनेद्रगढ़:- एमसीबी जिले के नागपुर ग्राम पंचायत के योगेश जायसवाल का देश की सुरक्षा एवं राष्ट्र सेवा का संकल्प विशेष रूप से चर्चित रहा है। अपने जीवन को राष्ट्र की सेवा में समर्पित करने वाले वाले वीर सैनिक ग्राम पंचायत नागपुर के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर देश की सुरक्षा के मंच पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। मनेद्रगढ़ से 23 किलोमीटर दूर नागपुर ग्राम पंचायत के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल को गर्व है कि मेरा बेटा देश की सुरक्षा में अपने जीवन को समर्पित कर मातृभूमि की सेवा कर रहा है । राष्ट्र की मजबूती संप्रभुता एवं अखंडता के लिए देश की सीमाओं में बहुत से सैनिक तैनात हैं। पर नागपुर की उर्वरा माटी ,ने देश को कई जवान दिए हैं। एमसीबी जिले के नागपुर ग्राम पंचायत के कई युवा सैनिक देश की सुरक्षा को अपने जीवन का पहला उद्देश्य मानते हैं । एक ऐसा ही देश का प्रहरी एमसीबी जिला के नागपुर ग्राम पंचायत का रहने वाला है, जो देश सेवा के लिए समर्पित है। भारत- तिब्बत सीमा पुलिस में 2014 से अपनी देश सेवा प्रारंभ करने वाले योगेश जायसवाल की प्रथम नियुक्ति 6वी बटालियन छपरा बिहार में हुई। तब इस जांबाज सैनिक योगेश पटना गांधी ग्राउंड में 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के परेड में शामिल हुए। 2015 में उधमपुर में आर्मी कैंप में जब अटैक हुआ तब जम्मू कश्मीर को हाई अलर्ट कर दिया गया था, तब इस जवान की ड्यूटी आंतरिक सुरक्षा के तहत जम्मू कश्मीर में थी। 2016 में छत्तीसगढ़ की रायपुर खरोरा की 38वीं बटालियन में इनकी पोस्टिंग हुई जहां 3 साल एंटी नक्सल ऑपरेशन में राजनांदगांव जिला में डटे रहे। उसके उपरांत नागपुर एमसीबी के योगेश जायसवाल 2020 में 52 बटालियन , न्यू अमृतसर पंजाब में देश की सुरक्षा का कार्य किया। 3 साल उन्होंने अपनी ड्यूटी जम्मू व कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा में पूरी की। तब वे रघुनाथ मंदिर की सुरक्षा में दिन-रात चौकसी करते रहे। पंजाब विधानसभा में चुनाव ड्यूटी के पश्चात 2023 में विषम परिस्थितियों में भी 16वीं वाहिनी लेह लद्दाख में अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से पूरी की। 16वीं बटालियन में ही रहकर चीन बॉर्डर में ड्यूटी कर देश सेवा का संकल्प पूरा किया। वर्तमान समय बाबा बर्फानी अमरनाथ में अपनी सेवा देने वाले योगेश जायसवाल 2025 में उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 39 वीं वाहिनी के सफल जांबाज सैनिक हैं। देश के प्रथम नागरिक महामहिम द्रोपति मुर्मू के राष्ट्रपति भवन में अभी वे तैनात हैं। पूरा देश जब 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगा तब इस राष्ट्रीय पर्व पर मातृभूमि की सेवा में समर्पित एमसीबी जिले के योगेश जायसवाल पूरे गर्व एवं जोश के साथ राष्ट्रपति भवन में अपनी सेवा देंगे। अपने गृह ग्राम नागपुर की माटी को माथे से लगाकर देश की सेवा कर संकल्प लेकर घर से निकले राष्ट्र का यह प्रहरी मातृभूमि की इस सेवा को ही अपने जीवन का अंतिम उद्देश्य मानता है । एमसीबी जिला के नागपुर ग्राम पंचायत की माटी का यह सुपुत्र देश सेवा में लगा हुआ है यह जिले के लिए गर्व एवं सम्मान की बात है।
राजेश सिन्हा,8319654988