
विधायक रेणुका सिंह ने एमसीबी में किया ध्वजारोहण, स्वच्छ और विकसित मनेंद्रगढ़ का लिया संकल्प
मनेंद्रगढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एमसीबी जिला मुख्यालय स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में विधायक रेणुका सिंह ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
ध्वजारोहण के बाद विधायक ने तिरंगे को सलामी दी और “भारत माता की जय” एवं “वंदे मातरम” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। इसके उपरांत उन्होंने मुख्यमंत्री का संदेश वाचन किया और उपस्थित नागरिकों को नशामुक्ति एवं स्वच्छता की शपथ दिलाई।
रेणुका सिंह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि मनेंद्रगढ़ को स्वच्छ, स्वस्थ और विकसित बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के विजन को साकार करेंगे।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने माहौल को भावुक और प्रेरणादायक बना दिया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988