बैकठपुर/सविप्रा उपाध्ययक्ष भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की पहल पर राज्य शासन जल संसाधन विभाग द्वारा भरतपुर-सोनहत विधानसभा अंतर्गत विकासखंड भरतपुर और मनेंद्रगढ़ में विभिन्न जलाशय योजना के नहरों में आवश्यक सुधार, सीसी चैनल निर्माण, नहरों में लाइनिंग, पक्के एवं मिट्टी के कार्यों हेतु 15 करोड़ से अधिक की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की गई है।
सर्वप्रथम विकासखंड भरतपुर पर नजर डालें तो स्वीकृत राशि से पचनी जलाशय योजना के मुख्यनहर में शून्य मीटर से 75 सौ मीटर तक आवश्यक सुधार एवं सीसी चैनल निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 86 लाख 57 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जल संसाधन विभाग द्वारा प्रदान की गई
है।
कार्य के मूर्त रूप लेने से योजना से सिंचाई में हो रही 247 हे. कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 397 हे. में सिंचाई होगी। इसी प्रकार भरतपुर अंतर्गत ओदारी डायवर्सन योजना के मुख्य नहर 57 सौ मी. से 98 सौ मीटर सीसी चैनल एवं माइनर नहर निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 60 लाख 1 हजार मात्र की प्रशासकीय मंजूरी दी गई है। इस कार्य से सिंचाई में हो रही 337 हे. कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र 682 हे. में सिंचाई होगी। वहीं विकासखंड मनेंद्रगढ़ की
खटम्बर व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग, पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य हेतु विभाग द्वारा 2 करोड़ 94 लाख 29 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। प्रस्तावित कार्यों के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 730 हे. में 592 हे. की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। इसी क्रम में मोरगा जलाशय योजना के मुख्य नहर में 500 मीटर लाइनिंग एवंआरडी 501 मीटर से 35 सौ मीटर तक सीसी चैनल तथा 36 सौ मीटर सीसी फिल्ड चैनल एवं
निर्माण कार्य हेतु 2 करोड़ 52 लाख 95 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रस्तावित कार्यों के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 348 हे. में 305.40 हे. की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। वहीं पसौरी व्यपवर्तन योजना के नहर में लाइनिंग, पक्के कार्य एवं मिट्टी कार्य हेतु 2 करोड़ 34 लाख 35 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं।
प्रस्तावित कार्य उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई क्षमता 243 हे. में 207 हे. की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षमता में सिंचाई प्रस्तावित है। बेलबहरा जलाशय योजना के मुख्य नहर में 500 मीटर लाइनिंग एवं आरडी 501 मीटर से 4600 मीटर तक सीसी चैनल निर्माण कार्य हेतु 1 करोड़ 84 लाख 77 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। प्रस्तावित कार्यों के उपरांत योजना की रूपांकित सिंचाई 165 हे. में 136.20 हे. की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। शासन ने योजना के कार्य स्वीकृत राशि एवं
निर्धारित समयावधि के अंतर्गत ही पूर्ण किए जाने सुनिश्चित करने को कहा है। क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों की सौगात मिलने पर विधायक गुलाब कमरो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, सांसद ज्योत्सना महंत एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया है। विधायक ने कहा कि इससे बंद पड़े नहरों की मरम्मत होगी जिससे खेती-किसानी में किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसानों के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है। मुख्यमंत्री के द्वारा किसानों को लगातार सशक्त किया जा रहा है।
मुख्य संपादक–
मो उबैस
खबर जागरण न्यूज़