
oplus_131072
मनेंद्रगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते 9 आरोपी गिरफ्तार
मनेंद्रगढ़। स्थानीय पुलिस ने जुआ खेलते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मौके से कुल 61 हजार 510 रुपए नगद भी जप्त किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना पर दबिश देकर यह कार्रवाई की गई। आरोपी पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए सभी आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।