Oplus_19005440
चैनपुर पंचायत में सफाई कर्मियों को 30 हजार भुगतान, वसूली मात्र 17 सौ
रिपोर्ट – राजेश सिन्हा
मनेंद्रगढ़ । चैनपुर पंचायत में सफाई कार्य के लिए नियुक्त छह महिलाओं को हर माह 30 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है, जबकि पंचायत की ओर से वसूली मात्र 1,700 रुपये हो पा रही है।
जानकारी के अनुसार, पंचायत 15वें वित्त आयोग की राशि से इन सफाई कर्मियों का वेतन अदा कर रही है। वसूली राशि बेहद कम होने के कारण पंचायत को अन्य विकास कार्यों के लिए धन की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
पंचायत सचिव ने बताया कि वसूली से प्राप्त राशि की तुलना में भुगतान अधिक होने से पंचायत के पास अन्य कार्यों के लिए पर्याप्त बजट नहीं बच पा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति सुधारने के लिए वसूली बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।
