सड़क सुरक्षा माह के तहत वृहद रक्तदान शिविर आयोजित
मनेंद्रगढ़। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा (सरगुजा रेंज) के निर्देश एवं एमसीबी पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह के मार्गदर्शन में भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर तथा जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार 15 जनवरी 2026 को 220 बिस्तर सिविल अस्पताल, मनेंद्रगढ़ में वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्देश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के साथ सड़क दुर्घटनाओं, आपात स्थितियों एवं गंभीर मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना रहा। मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी दीपेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए स्वेच्छा से रक्तदान किया। पुलिस प्रशासन की सक्रिय सहभागिता से आम नागरिकों व युवाओं में भी रक्तदान के प्रति उत्साह देखने को मिला।
सिविल अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने रक्तदाताओं की पूर्व स्वास्थ्य जांच कर सभी मानकों के अनुरूप सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से रक्त संग्रहण किया। रक्तदान के पश्चात रक्तदाताओं के लिए परामर्श, जलपान एवं विश्राम की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह मानव जीवन की रक्षा से जुड़ा अभियान है और दुर्घटना पीड़ितों को समय पर रक्त मिलना जीवन रक्षक सिद्ध होता है। रक्तदान महादान है, जिससे कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किए और समाजसेवा के इस कार्य की सराहना की। शिविर में प्रधान आरक्षक राजकुमार सेन, राकेश शर्मा, नवीन दत्त, ज्ञानेश्वर रजवाड़े सहित हाफिज मेमन, स्वप्निल सिन्हा, अमित पोद्दार, गुलाम, गोकुल शर्मा, मो. मुजाहिद, किशन यादव, ऋषभ जैन समेत अनेक लोगों ने रक्तदान किया।
समापन पर रेड क्रॉस सोसायटी एवं जिला पुलिस प्रशासन ने सभी रक्तदाताओं, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आम नागरिकों से रक्तदान एवं सड़क सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की।
राजेश सिन्हा 8319654988
