
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया किसानों को सौगात
गोरखपुर महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र चौकमाफी, पीपीगंज, गोरखपुर द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्दबोधन का सजीव प्रसारण किया। जिसमे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के किसानों के लिए प्रधानमंत्री कृषि समृद्धि केंद्र (पीएमकेएसके – 125,000 केंद्र) देश के किसानों को समर्पित किए, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त (14 वीं क़िस्त 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में रु 17,500 करोड़ से अधिक राशि) जारी की तथा सल्फर लेपित यूरिया लॉन्च किया और देश के किसानों को समर्पित किया । इस यूरिया में 37 प्रतिशत नाइट्रोजन तथा 17 प्रतिशत सल्फर है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि – भरोहिया संजय सिंह, केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह, सीसा से डॉ. अजय सिंह, केंद्र के विशेषज्ञ, कर्मचारी सहित 80 से अधिक महिला एवम पुरुष कृषक उपस्थित रहे ।