अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर के सिंह के निर्देशन में सुकर बाड़ो में हुआ दवा का छिड़काव
गोरखपुर अपर निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर के सिंह के निर्देशन में पशु चिकित्सा अधिकारी पीपीगंज डाo सुनील कुमार सिंह द्वारा क्षेत्र के अलगटपुर,कल्याणपुर,जंगल अगही,जंगल झझवा के
सुकर बाड़ो में दवा का छिड़काव कराया गया सुकर पालकों को सुकर बाड़ा आबादी से दूर करने हेतु प्रेरित किया गया तथा सुकर पालन के जगह अन्य पशुपालन करने हेतु प्रेरित किया गया। बाड़ों में मच्छर रोधी जाली का प्रयोग करने हेतु कहा गया।बाड़ो में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया गया जिससे कि बीमारियों से बचाव हो सके।इस अवसर पर ग्राम प्रधान कल्याणपुर प्रमोद यादव , डा सुनील कुमार सिंह,वेटरनरी फार्मासिस्ट कमलेश कुमार,शयनसुंदर गुप्ता,महेंद्र मल्ल,शैलेंद्र गौण,सीताराम,रामकेश,चंद्रभान सहित अनेक पशुपालक उपस्थित थे ।