
नवोदय विद्यालय के छात्र 20 घंटे तक हड़ताल पर बैठे, एसडीएम के आश्वासन पर किए हड़ताल वापस
गोरखपुर पीपीगंज जंगल अगाही में नवोदय विद्यालय के शिवाली उदयागिरी छात्रावास के लगभग दो सौ छात्र भोजन की गुणवत्ता व छात्रों से प्रधानाचार्य के अणियल रवैये को लेकर शुक्रवार रात आठ बजे से भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। नाराज छात्र हास्टल का ताला बंद कर दूसरी मंजिल पर चले गए। विद्यालय प्रबंधन के कहने के बाद भी वे नहीं माने। शनिवार को उप जिला अधिकारी कैंपियरगंज अमित किशोर के द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद बच्चे माने। छात्रों ने कहा स्कूल भी भोजन की अच्छी क्वालिटी नहीं होती है। प्रधानाचार्य ने बताया सभी अभिभावकों को बुलाया गया था जिससे समस्याओं को हल किया जा सके। अभिभावकको से पूछने पर कुछ भी बताने से कतराते रहे।मौके पर सीओ कैंपियरगंज रत्नेश सिंह थाना प्रभारी पीपीगंज आशीष सिंह मौजूद रहे।