निष्पक्ष चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई
गोरखपुर उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र निष्पक्ष वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु आज दिनांक 28/02/2022 को थाना राजघाट क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री करने वाले स्थानों पर व्यय पर्यवेक्षक मेजर प्रदीप सौर्य आर्य एवं प्रेमानंद के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी गोरखपुर श्री विजय प्रताप सिंह, आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राकेश कुमार त्रिपाठी , थाना प्रभारी राजघाट श्री रणधीर कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज ट्रांसपोर्ट नगर अनूप कुमार मिश्रा द्वारा राप्ती नदी के किनारे चकरा अव्वल एवं चकरा दोयम अमुरतानी में ड्रोन कैमरा एवं जेसीबी की मदद से संपूर्ण अमुरतानी का भ्रमण कर दबिश की कार्रवाई की गई । 20 गड्ढों में दबे लगभग 15 कुंतल लहन को मौके पर नष्ट किया गया । आसपास के लोगों को अवैध शराब न बनाने के संदर्भ में जागरूक किया गया एवं मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़