कोरिया जिले के अम्बिकापुर में बारातियों से भरी बस पलट गई है। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। वही तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अम्बिकापुर। कोरिया जिले के अम्बिकापुर में बारातियों से भरी बस पलट गई है। इस हादसे में दो बच्चों की मौके पर मौत हो गई है। वही तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा NH-43 अंबिकापुर रायगढ़ मार्ग के लालमाटी के पास हुआ। मिली सूचना के मुताबिक, हादसा बरात से लौटते समय हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहा था। जिसके कारण ये बड़ा हादसा हुआ है, सभी बाराती स्कूली बस में सवार होकर बारात गए थे। बस में करीब 25 से 30 लोग सवार थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को डॉयल 112 से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज जारी है।
मुख्य संपादक –
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़