
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणास्रोत से आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने बगहा बाबा स्थित मोक्षधाम का किया कायाकल्प
गोरखपुर गीड़ा में स्थित इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड ने एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में बगहा बाबा स्थित मोक्षधाम पर बाढ़ की वजह से मिट्टी व बालू के ढेर से अवरुद्ध हुए मार्ग एवं दर्जनों सीढियों पर से जेसीबी की मदद से मलवा हटवा कर उनका पुनुरुद्धार कराया, और एक माह पूर्व ही आइंजीएल ने वहां के जनमानस के लिए सीमेंटेड बेंच भी लगवाया है। उसी दिन बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मोक्ष धाम समिति के अध्यक्ष श्री परशुराम शुक्ला जी से वार्ता करके वहां पर आने वाली समस्याओं के बारे में जाना और श्रद्धालुओं तथा अंतिम यात्रा में शामिल जनमानस को हो रही कठिनाई को देखकर आइजीएल के बिजनेस हेड ने त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश अपने मातहत अधिकारियो को दिया। उक्त मौके पर उपस्थित आइंजीएल के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा को बिजनेस हेड ने जनहित के कार्य को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र पूरा कराए जाने का दिशानिर्देश दिया। मोक्षधाम के अध्यक्ष के समक्ष सुबह से ही डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने जेसीबी लगाकर घण्टो जहां सीढ़ियों से मिट्टी हटवा कर उनकी छुपी खूबसूरती के परिलक्षित करवाया वहीं पूरब तरफ जहां श्मशान घाट मिट्टी को बराबर करवा कर मोक्षधाम की खूबसूरती में चार चांद लगाया। आइजीएल हमेशा से सहजनवां क्षेत्र में अग्रसर होकर सामाजिक कार्यो को करती आ रही है। इस पुनीत कार्य मे कंपनी के प्रबंधक प्रशाशन,एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा, के साथ कामर्शियल हेड विष्णु पांडेय जी, वरिष्ठ प्रशाशनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह, सुरक्षा अधिकारी सुनील यादव इत्यादि ने खड़े होकर कार्य का निस्पादन कराया।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़