आईजीएल के बिजेनस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ और 437 मरीजो को दवा और चश्मे वितरीत हुए।
गोरखपुर (सहजनवागीठा) – इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड में राज आई केयर हॉस्पिटल के सहयोग से एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन हुआ। यह आयोजन आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला के शानदार नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन व प्रेरणा से कंपनी के प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के प्रयास से गोरखपुर के सुप्रसिद्ध राज आई हॉस्पिटल के दक्ष चिकित्सकों की टीम ने अपने अत्याधुनिक मशीनों के साथ निःशुल्क आंख के शिविर में हिस्सा लिया। बिजनेस हेड का मानना है कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है,,स्वास्थ्य जीवन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।
एस के शुक्ल ने रामचरितमानस की चौपाई को जीवंत करते हुए एक शनादार उदाहरण प्राइवेट संस्थाओं हेतु प्रस्तुत कर रहे है,-परहित सरिस धरम नही भाई ,परपीड़ा सम नही अधमाई। मानव ,पशु पक्षीयो की सेवा के समक्ष निखिल ब्रम्हांड में कोई अन्य कार्य नही है।इस भावना के साथ आइंजीएल निरन्तर जनसेवा के क्षेत्र में खास तौर पर स्वास्थ्य ,शिक्षा , स्वच्छता ,रोजगार, न्याय व कृषि, को लेकर बड़े बड़े कार्यक्रमों आयोजन तो करती ही है, इसके साथ ही सेवा व समर्पण के साथ सैदव समाज निर्माण के कार्य मे जुटी रहती है।मानव शरीर मेआंख ऐसा महत्वपूर्ण अंग है कि एक तिनका भी यदिके किसी के आंखों में पड़ जाता है तो उस वक्त वो बेहद लाचार व असहनीय कष्ट से घिर जाता है।इसी सब को देखते हुए इस शिविर का आयोजन किया गया था,आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर जनपद के पुलिस अधीक्षक नगर श्री कृष्ण कुमार विश्नोई आईपीएस और विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायालय के सिविल जज देवेंद्र कुमार थे।दोनों अतिथियों के साथ आइजीएल के प्लांट हेड, ने शिविर का उद्घाटन फीता काट कर किया । मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक ने सम्बोधन में आइंजीएल द्वारा कोविद 19 के दौरान किये गए जनहित के कार्यों की मुक्त कंठ से जहां जमकर प्रशंसा किया वही दूसरी और इस तरह के प्रयासों को और तेजी से करने की अपेक्षा भी जाहिर किया और आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में किये जा रहे सामाजिक एवं जनसेवा के कार्यों के लिए ह्रदय से धन्यवाद दिया और कहा कि आईजीएल के बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में जरूर गोरखपुर की तस्वीर बदलेगी और आइजीएल के अंदर चल रहे ग्रेन प्रोजेक्ट की भी जानकारी लिया। तथा विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायालय के सिविल जज व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री देवेंद्र कुमार जी ने भी बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा न्यायिक गोष्ठियों के आयोजन कराने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और अपेक्षा किया की आइजीएल इसी तरह अपने उन्नति पथ पर अग्रसर रहते हुए सामाजिक कार्यो को और तेजी से करेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता आइंजीएल के महाप्रबंधक श्री बृज मोहन शर्मा ने किया ,और सफल मंच संचालन कंम्पनी के प्रशासनिक अधिकारी आत्म नन्द सिंह ने किया और अतिथि परिचय प्रबन्धक प्रशासन एव जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया और शिविर में आये सभी आइजीएल के अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, व डॉक्टर्स के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी मरीजो के सकुशल इलाज की जिम्मेदारी डॉ कमलेश सिंह ने बखूबी निर्वहन किया और इनके साथ शिविर आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थायें को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभाया सहायक प्रबन्धक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने। कार्यक्रम में शामिल लोगों के नाम, संजय मिश्रा, विष्णु पांडेय, अरविंद सिंह,प्रशांत सिंह,रजनीकांत पांडेय,कन्हैया लाल चौहान, कविता, साक्षी, वैष्णवी, शिवानी,संदीप तिवारी, बाबूराम यादव,सब्बीर अहमद,राज आई हॉस्पिटल के डॉ रविकांत, डॉ अंकित यादव,डॉ सूरज गोंड, सुनील कुमार यादव,अंकित दुबे, जितेंद्र विश्वकर्मा ने सभी लोगों का सफल परीक्षण कर दवा भी दिया। आईजीएल प्रशासन ने राज आई को साधुवाद देते हुए आभार प्रकट किया और इस शिविर में 437 लोगों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क ड्राप व चश्मे दिए गए।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़