
कोरिया जिले से अलग मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले की घोषणा के बाद सभी अटकलों पर पुर्ण विराम लग गया है, एमसीबी जिले की घोषणा के बाद प्रथम ओएसडी के रूप में पदस्थ पीएस ध्रूव नें नव जिला पहुंच कर जिले में संचालित कार्यालयों का निरिक्षण किया
एमसीबी- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा 15 अगस्त को ध्वजारोहण के दौरान राज्य में चार शहरों को जिला बनानें की घोषणा किया गया था, इसमे से एक नाम कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ को भी जिला बनानें की की घोषणा के बाद मनेन्द्रगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में खुशी का माहौल था, जिले की गठन में हो रही लेटलतीफी की वजह से लोगों में मायुसी और कई प्रकार की अटकलें लगाई जा रही थी, परंतु राज्य सरकार नें नये जिले के लिए ओएसडी एवं एसपी की नामों की घोषणा की लोगों में फैली सभी अटकलों पर विराम लग गया! और इधर नयें ओएसडी पीएस ध्रूव नें मनेन्द्रगढ़ पहुंच कर जिले में संचालित होनें वाले विभिन्न कार्यालयों का निरिक्षण किया गया, इस दौरान जिले के प्रथम जिला अधिकारी नें मिडिया को बताया की जिले में संचालित होनें वाले कार्यालयों का आज प्रथम दिन निरिक्षण किया गया है, और बहुत जल्द इस नये से कार्यों की शुरुआत किया जायेगा।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़