जिला प्रशासन गोरखपुर के द्वारा आईजीएल के सहयोग की सराहना की
गोरखपुर सहजनवा उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के प्रेरणा से गोरखपुर में गोरखपथ सबका पथ के माध्यम से राहगीरी दिवस 8 मई से प्रत्येक रविवार को जनपद गोरखपुर मे भव्य उद्धघाटन किया जाएगा। इस अभियान का मूलभूत उद्देश्य सभी यात्रियों को सड़क सुरक्षा, स्वच्छता,व जागरूकता अभियान में कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जिला प्रशासन के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट व एस डी एम सहजनवा श्री सुरेश राय जी के सन्देश पर आइंजीएल के बिजनेस हेड श्री एस के शुक्ल ने एक लाख रुपया से उक्त कार्यक्रम के लिए अपने कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा व वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह के माध्यम से उपलब्ध कराया। जिला प्रशासन द्वारा इस पुनीत अभियान में आईजीएल संस्था को शामिल करने हेतु जिलाप्रशासन का बहुत धन्यवाद एवं आभार जताया। आइजीएल हेड ने बताया कंपनी शुरू से ही जन सरोकारों से जुड़े सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में सदैव बढ़चढ़कर हिस्सा लेती रही है। इसके साथ हीआइंजीएल के बिजनेस हेड जहां उद्योग को निरन्तर ऊंचाई देते हुए बेरोजगारी दूर करने के दिशा में निरंतर नए नए आयाम प्रस्तुत कर रहे हैं वहीं सरकार को भी राजस्व प्रदान कर शिक्षा,स्वास्थ्य ,सुरक्षा,सड़को के साथ ही प्रदेश की चौमुखी विकासधारा तथा प्रदेश की समृद्धि के लिए अपना योगदान देती रहती है। जिला प्रशासन द्वारा आईजीएल को राहगीरी कार्यक्रम में अहम योगदान देने हेतु सराहना किया और जिला प्रशासन द्वारा आइजीएल को हमेशा विधिसम्मत कार्यो के लिए सहयोग का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही कहा कि आइंजीएल के बिजनेस हेड करुणा सेवा से परिपूर्ण और हमेशा जनसेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहते है।
इस कार्यक्रम से गोरखपुर जिले में आने वाले आस पास के जिलो के पर्यटक के साथ ही अंतराष्ट्रीय पर्यटकों को भी जागरूक किया जाएगा।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़