
चोरी कर भाग रही महिला को लोगों ने पकड़ कर किया रेलवे पुलिस के हवाले
गोरखपुर पीपीगंज लखनऊ मंडल के रेलवे स्टेशन पीपीगंज पर गाड़ी संख्या 05447 गोरखपुर से सुभागपुर जा रही ट्रेन से पीपीगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही एक महिला यात्री का पर्स लेके भाग रही थी शोर करने पर राहगीर अरविंद अग्रहरि द्वारा महिला चोरनी को पकड कर रेलवे पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी नकहा जंगल से बात करने पर बताया गया कि कोई शिकायत पत्र न मिलने के कारण महिला को छोड़ दिया गया। महिला को छोड़ देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
खबर जागरण न्यूज़