आबकारी आयुक्त उत्तरप्रदेश सरकार व आईजीएल के बिजनेस हेड ने अर्पित गुप्ता को यूपीएसी की परीक्षा 54 रैंक लाने पर किया संम्मानित
गोरखपुर सहजनवा आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को जैसे ही सूचना मिली को आईजीएल के पैनल अधिवक्ता जितेंद्र गुप्ता के भतीजे ने यूपीएसी की परीक्षा पहले ही प्रयास में पास कर लिया है और 54 रैंक लाकर सहजनवां गोरखपुर का नाम किया है तो उन्होंने तुरंत सहजनवां के इस लाल को संम्मानित करने हेतु प्रबन्धक प्रशासन व जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को निर्देश दिया कि इस प्रतिभावान को आईजीएल परिसर में संम्मानित किया जाए। निर्देश मिलने के उपरांत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने सम्मान पूर्वक आग्रह कर उन्हें परिसर में बुलाकर आज ही आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश सरकार श्री सेंथिल पांडियन सी0 के हाथों से संम्मानित कराया तथा साथ मे ही आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल, उपजिलाधिकारी सहजनवां, सुरेश राय प्लांट मैनेजर एपी मिश्रा से भी संम्मानित कराया गया। इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा के आमंत्रण पर अर्पित गुप्ता व उनके चाचा अधिवक्ता श्री जितेंद्र गुप्ता व पारिवारिक मित्र श्री राजेश यादव आईजीएल पहुंचकर सम्मान ग्रहण किया। अर्पित ने आबकारी आयुक्त श्री सेंथिल पांडियन सी0 व बिजनेस हेड एस के शुक्ल से मिले आशीर्वाद से अभिभूत होकर नम्रता पूर्वक अपनी कृतज्ञता ज्ञापित किया।