
भरतपुर/ सुदूर वनांचल क्षेत्र जिले के विकासखंड स्तरीय समन्वय बैठक सुशासन ग्राम स्वराज ग्राम सुराज पर एक पहल कार्यक्रम का आयोजन भरतपुर में हुआ उक्त कार्यक्रम में संभाग आयुक्त के द्वारा गांधी की प्रतिमा पर दीप माला प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस बैठक में जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, विधायक प्रतिनिधि, अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर, तहसीलदार भरतपुर, कर्मचारी एवं जनमानस उपस्थित रहे। उद्बोधन में ओएसडी (एमसीबी जिला) ने कहा कि आपसी सहमति से जनहित के कार्य करना चाहिए शासन की योजना जनमानस तक पहुंचाना चाहिए।
इसी कड़ी में कमिश्नर ने कहा कि बैठक का उद्देश्य स्वतंत्र भारत में पंचायतों को आगे बढ़ा कर गांधीजी के आदर्शों पर चल कर उनके सपनों को साकार करना है।उन्होंने कहां की हम सबकी जाति एक है वह मानव जाति, जात-पात से ऊपर उठकर कार्य करने की आवश्यकता है सेवा ही धर्म है।जाति हमारी हम ही लोगों के द्वारा बनाई हुई है बड़े लोग अक्सर छोटे लोगों का शोषण करते हैं उसको खत्म करना पड़ेगा। अपना गांव अपना राज ग्राम स्वराज सभी को न्याय मिले जिस दिन सभी अपने कार्यों को ईमानदारी से करेंगे उसी दिन से स्वराज आ जाएगा। भारत में उतार लेने वालों का भी उद्देश शांति व्यवस्था अन्याय के खिलाफ लड़ना है हिंदुस्तान विश्व का वह देश है जो कि अपनी खूबसूरती के कारण प्रसिद्ध है मेहनत ना करने के कारण लोग पीछे हैं हमारा भारत देश सोने की चिड़िया कहां जाने वाला देश है। देश को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करने की आवश्यकता है आज भी आदिवासियों और गरीबों का शोषण होता आ रहा है। अपनी आवश्यकताओं को कम करें जीवन में संतोष बनाए रखें जीवन को सफल बनाने का मूल मंत्र है मुख्यमंत्री का उद्देश्य राज्य के सभी लोगों का सर्वांगीण विकास हो उसी को लेकर कार्य किया जा रहा है। प्रथम भगवान माता पिता होते हैं उनकी सेवा भाव करनी चाहिए। इस भीषण गर्मी के बाद भी मुख्यमंत्री प्रदेश के दौरे पर निकले हैं उसमें किसी की अनावश्यक शिकायत ना करें अपने क्षेत्र के विकास के लिए अपनी मांगों को रखें। वही संभागायुक्त ने महिलाओं के सम्मान की बात कही कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। बच्चों को संस्कारवान बनाना चाहिए क्योंकि वही भारत का भविष्य है। समाज में गरीबी का मुख्य कारण नशा है जिस से दूर रहना चाहिए और सभी को मिलकर नशा मुक्त समाज बनाना चाहिए जिससे हमारा गांव और देश विकास कर सके। छोटे-मोटे विवाद होने पर आप सभी सहमत से विवाद को आपस में ही निपटारा कर लेना चाहिए। और भी कई मुद्दों पर संभागायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई।
संभायुक्त सरगुजा एवं ओएसडी मनेन्द्रगढ़ ने जनकपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील कार्यालय एवं जनपद पंचायत कार्यालय का किए निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान कार्यालय भवनो की साफ सफाई व रिकार्ड का संधारण करने की हिदायत सम्बन्धित खंड स्तरीय विभाग प्रमुखों को दिए। अस्पताल मे इलाज के लिए आए मरीजों का हाल चाल जाना व स्टाप की समस्याओं से अवगत हुए। तहसील कार्यालय मे समस्याओं को लेकर दूर दराज से आए ग्रामीणों एवं अधिवक्ताओं से राजस्व प्रकरण मे होने वाली देरी व समस्याओं से अवगत होकर तहसीलदार को शीघ्रता के साथ प्रकरणों का निराकरण करने निर्देशित किए।
मुख्य संपादक
मो उबैस
ख़बर जागरण न्यूज़