25 मई छत्तीसगढ़ के संप्रदायिक सौहार्द्र का एक काला दिन – अंकुर जैन
भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अंकुर जैन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि 25 मई 2022 छत्तीसगढ़ के संप्रदायिक सौहार्द्र का एक काला दिन था । सर्व आदिवासी सम्मेलन में हाई स्कूल मैदान, विधानसभा गुंडरदेही, जिला बालोद में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना का तथाकथित प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल द्वारा सभी हिन्दू समाज विशेषकर जैन समाज के लिए एक बहुत ही अभद्र टिप्पणी की है। जैन मुनि जो कि एक अहिंसा के प्रतीक हैं, जैन मुनि जो कि चलते-फिरते एक तीर्थ हैं, वह प्राणी मात्र के ऊपर करुणा का भाव रखते हैं, ऐसे जैन मुनि के ऊपर ऐसी निंदनीय टिप्पणी करना अमित बघेल की कुंठित मानसिकता को प्रदर्शित करता है और साथ ही साथ उनका यह भी कहना है कि वह नरबलि को प्रोत्साहित कर रहे हैं । क्या आप भारतीय संविधान का विरोध कर रहे हैं, भारतीय संविधान जिसके अंदर हम सभी आते हैं, प्रत्येक व्यक्ति जो भारत में रहता है वह भारत के संविधान के अंदर आता है। पर तथाकथित कुछ अमित बघेल जैसे लोग क्या भारत के संविधान को नहीं मानते, क्या भारतीय होने से बड़ा क्या परदेसिया होना हो गया । यह कुंठित मानसिकता के लोग हैं जो छत्तीसगढ़ के सोहद्र को बिगाड़ने का जो गंदा खेल अमित बघेल द्वारा खेला जा रहा है मैं उसका कड़ा विरोध करता हुँ।
छत्तीसगढ़ के समस्त जैन समाज के द्वारा थानों में अमित बघेल के खिलाफ एफ. आई.आर. दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। जब तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं हो जाती तब तक जैन समाज द्वारा विरोध किया जाएगा। शासन-प्रशासन जैन समाज की जन भावनाओं का आदर करे और हमारी सहनशीलता को हमारी कमजोरी ना समझें। जैन समाज “अहिंसा परमो धर्मा” और “जियो और जीने दो” के सिद्धांत पर विश्वास रखते हैं पर जहां धर्म, देश, संविधान की बात आती है वहां हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अमित बघेल जैसे व्यक्ति पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें और छत्तीसगढ़ के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने से बचाएं।
इस वाक्ये को इतने दिन हो जाने के बाद भी अमित बघेल की गिरफ्तारी ना होना यह शासन-प्रशासन की कमजोरी है या कोई बड़ी शक्तियां जो उनके ऊपर कार्यवाही नहीं होने दे रही यह भी एक जांच का विषय है और उनके पीछे जो लोग उन्हें संरक्षण देने का काम कर रहे हैं ऐसे लोगों का भी नाम सार्वजनिक होना चाहिए। शीघ्र ही अगर अमित बघेल के खिलाफ गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा वृहद आंदोलन किया जाएगा। मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मनेंद्रगढ़,चिरमिरी कि जैन समाज द्वारा एफ.आई.आर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है परंतु प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक एफ.आई.आर दर्ज नहीं की गई है।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़