
जन सेवा ही आईजीएल का मिशन
गोरखपुर आईजीएल परिसर में महिला सशक्तिकरण और अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विधिक जागरूकता शिविर का आज आयोजन बिजनेस हेड एस के शुक्ल की उपस्थिति में हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनपद न्यायालय के न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी जी रहे और विशिष्ट अतिथीं जनपद न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री मंगलदेव सिंह जी के साथ सिविल जज श्री देवेंद्र कुमार द्वितीय रहे।आईजीएल परिसर में मुख्य अतिथि का स्वागत पौराणिक परम्परागत के तहत सभी कर्मचारी अधिकारी गण द्वारा खड़े होकर अभिवादन व् वंदन किया गया, तदोपरांत आतिथ्य परिचय प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया।विशिष्ट अतिथि सिविल जज देवेंद्र कुमार द्वितीय ने घरेलू हिंसा और महिला संरक्षण अधिनियम, २००५ और विधिक सेवा के नियमो पर प्रकाश डाला, तथा विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय द्वारा महिला अधिकार , रोजगार और कार्यस्थल पर सुरक्षा सबंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि जनपद न्यायालय के न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी जी के सम्बोधन में कहा जीवन मे कुछ करने हेतु मूलमंत्र दिया की जीवन में ऐसा कृत्य करें कि मरने के बाद भी लोगो के दिलो में जीवंत रहें। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को उनसे सबंधित विधि प्रणाली के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बस एक फोन काल की दुरी पर न्याय आपसे दूर है यदि आपको कोई समस्या हो कोई विधिक सुझाव हो या परिवार में उत्पीड़न हो तो आप १५१०० पर काल करे न्याय खुद चलकर आपके द्वारा आएगा।बतौर मुख्य अतिथि जनपद न्यायधीश श्री तेजप्रताप तिवारी जी ने शिविर को सम्बोधित करते हुए उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि जीवन मे ऐसे कार्य करें कि आने वाली पीढ़ियों को जहाँ आप पर गर्व हो वहीं समाज आदर से सदैव याद करता रहे।जिला जज ने आइंजीएल के बिजनेस हेड का उदाहरण देते हुए कहा कि हर कोई जज ,डीएम या एस के शुक्ला नही बन जाता यह वर्षो की तपस्या और कठिन साधना से ही प्राप्त किया जा सकता है । श्री शुक्ल ने उद्योग के अलावा समाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में न केवल रुचि दिखाई है बल्कि जन सेवा को ही आइंजीएल का मिशन बना दिया है।आइंजीएल के बिजनेस हेड ने जनपद न्यायधीश को न्यायपालिका के बाहर भी एक श्रेष्ठतम महामानव की संज्ञा देते हुए उनके द्वारा आइंजीएल का आतिथ्य स्वीकार किये जाने को संस्था के लिए बेहद गौरवशाली अवसर के साथ अविस्मरणीय पल बताते हुए उन्हें श्री रामचरितमानस भेंट कर आभार जताया। विशिष्ट अथिति सिविल जज श्री देवेंद्र कुमार द्वितीय का स्वागत आइंजीएल के प्लांट मैनेजर एपी मिश्रा जी द्वारा श्री रामचरित मानस भेंट कर किया गया तथा विशिष्ट अथिति मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मंगलदेव सिंह जी को डीजीएम द्वितीय शैलेशचन्द व शैलेन्द्र पांडेय ने संयुक्त रूप से श्री रामचरित मानस भेंट कर अभिनंदन व स्वागत किया गया।आईजीएल कम्पनी के प्रबन्धक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा जी ने जिला जज के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके अमृतवचनो को अंगीकार कर जीवन क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए न्यायिक प्रक्रिया के अंर्तगत सदैव काम करने के संकल्प को दुहराया। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानंद सिंह ने सफल मंच संचालन किया। कर्यक्रम में उरजनीकान्त पांडेय ,अखिलेश शुक्ल , विष्णु कान्त पांडेय , लखन त्रिवेदी , सूर्यनारायण पांडेय , प्रशांत सिंह , जगदीश चंद ,अनिरुद्ध सिंह , कुणपन, सुनील यादव , कमलेश सिंह , रणधीर सिंह , सब्बीर ,संदीप त्रिपाठी , साक्षी , कबिता , अविका ,वैष्णवी , सुगंधा , शिवानी , साक्षी इत्यादि थे।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़