
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल का किया
गोरखपुर सहजनवा आज सुबह बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमनेन्द्र कुमार सिंह ने इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के परिसर में पहुंच कर व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर आभार प्रकट किया। आग्रह किया कि इसी तरह यदि अन्य कारपोरेट सेक्टर शिक्षा के क्षेत्र में अपना सहयोग करते है। उत्तर प्रदेश में साक्षरता के नए मापदंडों को स्थापित करेगा। बीएसए ने आगे कहा कि जिस तरह से जनपद गोरखपुर में आइजीएल द्वारा जनसरोकार के कार्यो को व्यापक स्तर पर किया जा रहा है उससे सभी को सीखने की जरूरत है । विशेष मीटिंग में शिक्षा के गिरते स्तर को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए इसमें व्यापक बदलाव के लिए ठोस कदम उठाने के लिए जहां बीएसए साहब ने अपने विचार रखे वही एस के शुक्ल ने कहा कि निःसन्देह महानिदेशक शिक्षा श्री विजय किरण आनन्द (आईएस) के नेतृत्व में प्रदेश नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।इसके साथ ही एस के शुक्ल ने प्रबन्धक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को महानिदेशक शिक्षा से समय लेने हेतु आग्रह किया जिसमें शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने की दिशा में कुछ सुझाव साझा किया जा सके। बेसिक शिक्षा के ढांचागत परिष्करण को लेकर बीएसए ने विकसित देशों जापान,ब्रिटेन,अमेरिका, रूस की चर्चा करते हुए बताया कि वहां के शिक्षक जहां तय वक्त से आधे घण्टे पहले पहुंच कर विद्यालयों की स्वच्छता के साथ अन्य जरूरी बिंदुओं पर चर्चा कर लेते हैं जैसे ही पढ़ाई का वक्त शुरू होता है शिक्षा को साधना मानकर अपना योगदान ऋषि परम्परा की तरह समर्पित भाव से करते हैं।आश्चर्य की बात है कि आज तमाम सरकारी सुविधाओं के बाउजूद भी सरकारी विद्यालयों की स्थिति आशानुकूल नजर नही आती ,गीता के उद्धरण को दोहराते हुए बीएसए ने बिजनेस हेड को आश्वस्त किया कि आप जैसे देवदूतों की सक्रिय उपस्थिति के साथ सामाजिक बदलावों को लेकर जो प्रयास किये जा रहे हैं उन्हें आप आगे बढ़ाते रहें जिसे हम सबका जहां मनोबल बढ़ेगा वहीं हम सब मिलकर शिक्षा के उन्नयन में बड़ा बदलाव अवश्य लाएंगे। विशेष चर्चा में आइंजीएल के यूनिट हेड एपी मिश्रा के साथ प्रबन्धक प्रशासन व जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिह उपस्थित रहे। इस अवसर पर आइंजीएल के बिजनेस हेड ने बीएसए श्री रमनेन्द्र कुमार सिंह को गीता भेंट कर शिक्षा के उन्नयन में आमूल चूल परिवर्तन के लिए संकल्पित आईजीएल परिवार को भागीदार बताते हुए पीएम मोदी व सीएम योगी के मिशन के साथ चलने का संकल्प दोहराया ।
राजेश सिन्हा