आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने मित्तल आई हॉस्पिटल में फालोवर की पत्नी का निःशुल्क इलाज कराया
गोरखपुर सहजनवा पुलिस स्टेशन गीडा में कार्यरत फालोवर श्री सुदर्शन चौधरी की पत्नी श्रीमती सम्भा देवी की आंखो में मोतियाबिंद के कारण कुछ दिखाई नही दे रहा था।इनकी आंखों के ऑपरेशन हेतु पुलिस निरीक्षक श्री राहुल कुमार जी ने आइजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल से अनुरोध किया था।जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और डॉ अमित मित्तल के सहयोग से मित्तल आई अस्पताल में इनका सफल निःशुल्क ऑपरेशन किया गया और अब इनकी आंखों से इन्हें स्पस्ट दिखाई देने लगा।
इस पुनीत कार्य हेतु प्रबंधक प्रशासन एवं जनसपंर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को गीडा थाना निरीक्षक को धन्यवाद दिया और हमेशा गीडा पुलिस का सहयोग देने का का संकल्प दोहराया, और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नन्द सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।