
हरेली पर्व पर संबोधन द्वारा सिद्धबाबा मे पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
मनेंद्रगढ़ : हरियाली को बचाने और किसानों द्वारा पूजा पाठ कर इसके लिए उपयोगी औजारों के प्रति कृतज्ञता के त्योहार , हरेली पर्व को संबोधन सदस्यों सहित श्रद्धालुओं द्वारा प्रकृति की गोद को हरियाली से भरने का प्रयास किया गया.
मनेन्द्रगढ़ नगर की रक्षक एवं आक्सीजोन सिद्बबाबा पहाड़ी पर फलदार पौधों का रोपण किया गया. इसका उद्देश्य हरियाली के साथ-साथ उन जानवरों के बारे में इस सोच को आगे बढ़ाने का प्रयास किया गया कि भोजन के अभाव में जंगली पशु पक्षीयो का जंगलों से शहरों की ओर पलायन कर रोकने का यही एकमात्र उपाय है. क्योंकि जब जानवरों को जंगलों मे भोजन नहीं मिलेगा तब शहरों की ओर उनका पलायन स्वभाविक है.
संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान के सदस्यों के द्वारा सिद्ध बाबा मैं आयोजित परिचर्चा के दौरान संस्था अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने में सड़क निर्माण के कारण जो पेड़ पौधों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना हम सभी आस्थावान नागरिकों का कर्तव्य है. इस दिशा में यह संस्था लगातार प्रयासरत है. मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से हमारा अनुरोध है कि अपने साथ मुट्ठी भर बीज लेकर इस पहाड़ पर बिखेर दें. प्रकृति के साथ यह आपकी श्रद्धा होगी. सतीश द्विवेदी ने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण के कारण मानव जीवन विनाश के कगार की ओर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इसे बचाने के लिए हमें प्रकृति के साथ एक होना पड़ेगा, क्योंकि मानव भी प्रकृति का एक अंश है और प्रकृति के नष्ट होने से मानव को नहीं बचाया जा सकता . संतोष कुमार जैन ने कहा इस देश में पेड़ों की पूजा होती है किंतु आज समाज और सरकार इसे बचाने के प्रति उदासीन दिखाई पड़ती है यह चिंता का विषय है. हमें आगे बढ़कर इस दिशा में कार्य करना होगा. इस कार्यक्रम में अरविंद श्रीवास्तव, संतोष कुमार जैन, अखिलेश यादव, सतीश दिवेदी, वीरेंद्र श्रीवास्तव ,नरेंद्र श्रीवास्तव एवं विकास श्रीवास्तव सहित बहुत से श्रद्धालुओं ने पौधारोपण में अपना योगदान दिया. संस्था अध्यक्ष विरेंद्र श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण कार्य में सिद्ध बाबा मंदिर कमेटी के प्रभारी श्री मनोज कक्कड़ एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया और उम्मीद जाई. कि भविष्य में भी सहयोग मिलता रहेगा.
राजेश सिन्हा