
मौत के आखिरी समय पर जयगुरूदेव नाम मुंह से निकलने पर यमराज के दूत भाग जाएंगे
रेवाड़ी (हरियाणा) बड़े प्रेम से सबको अपना मानते हुए उनके भले की बात समझाने वाले, लोक-परलोक दोनों जुड़े हुए हैं इसलिए परलोक के साथ-साथ इस लोक में भी बिगड़े काम बनाने का रास्ता बताने वाले, शारीरिक, मानसिक व आत्मिक सुख शांति दिलाने वाले, घर परिवार की हर तरह की समस्याओं को सुलझाने का सरल व्यवाहरिक उपाय बताने वाले, उस उपाय को करने के लिए बार-बार समझाइश करने, प्रेरणा देने वाले वक़्त के महापुरुष सन्त सतगुरु दुःखहर्ता त्रिकालदर्शी परम दयालु उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के प्रति माह कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाए जाने वाले भंडारे में बताया सबके लिए एलान हो गया कि जब भी मुसीबत आवे तब जयगुरुदेव नाम को बोलना।जब तक लड़ाई झगड़ा बीमारी टेंशन रूपी मर्ज को खत्म नहीं करोगे तब तक भजन में मन नहीं लगेगा।