हजारों महिलाओं ने की काली माता की पूजाअर्चना
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर साथ में विगत 50 वर्षों से प्रतिवर्ष मां काली की पूजा अर्चना बड़े हर्षोल्लास से की जाती है। इसमें सुबह से ही महिलाएं पुरुष एवं बच्चे पूजा करने के लिए लाइन में खड़े रहते हैं एवं लोगों का तांता लगा रहता है।।। जिसमें काली मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि यह मंदिर बहुत पुराना हो चुका है एवं बहुत जल्द इसका कायाकल्प भी होगा। काली माता समिति के लोग सुबह से ही मौके पर उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से राजेश उर्फ राजू मद्धेशिया, सनी मद्धेशिया, नम्मू चौधरी, अशोक, सहदेव अग्रहरी, सनी अग्रहरि, छोटे चौधरी, सुनील जायसवाल, मनोनीत सभासद एवं हिंदू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष कमलेश वर्मा, एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले, दिनेश यादव, अरविंद अग्रहरि सनी जयसवाल, पूर्व चेयरमैन ठाकुर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रमाशंकर मद्धेशिया, राजीव रंजन चौधरी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा