कोटा में बाबा उमाकान्त जी ने की जीते जी मुक्ति मोक्ष, देवताओं के दर्शन पाने का तरीका नाम दान की अमृत वर्षा
कोटा (राजस्थान) ऐसे समर्थ महापुरुष जिनके दर्शन करने, सतसंग सुनने, अपनी बात कह देने तथा उनके बताए रास्ते पर चलने से बहुत लोगों को हर तरह की तकलीफों में लाभ मिल जाता है। ऐसे वक़्त के सन्त सतगुरु परम दयालु उमाकान्त में कोटा (राजस्थान) में दिए व दुनिया का काम करो और 2 घण्टे का समय अपनी आत्मा के लिए निकालो।स्कूल में बच्चों के समान टाइम टेबल बना लोगे तो समय बेकार नहीं जाता है।सब सेट हो जाएगा, सबके लिए टाइम निकल आएगा।
आप कितने भी बिजी हो, खाने, नहाने लेट्रिन जाने के समान अपनी आत्मा के कल्याण के लिए भी समय निकालो।
राजेश सिन्हा