मनेंद्रगढ़। नगर के हृदय स्थल गांधी चौक में युवा शक्ति द्वारा एक अनूठा चर्चित ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ जो कि पूरे नगर में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।
श्रीमती शकुंतला सिंह जो आदिवासी समाज से आती हैं और विगत 6 वर्ष पूर्व चिकित्सा विभाग में अपनी सेवाएं देते हुए सेवानिवृत्त हुए हैं उनके कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर जो अमृत महोत्सव मनाया गया और 76 वीं वर्षगांठ पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह की मुख्य अतिथि आदिवासी समाज से, कोल इंडिया की जानी-मानी एथलेटिक साथ ही साथ पर्वतारोही और खेल की विभिन्न विधाओं में अपना नाम रोशन करने वाली सुश्री शकुंतला सिंह द्वारा ध्वजारोहण करने से भूतपूर्व खिलाड़ियों में तथा सभी युवा खिलाड़ियों में उत्साह का संचार संचार हुआ यह लगभग माना जाता है कि ध्वजारोहण समारोह संस्था का प्रमुख करेगा या कोई नेता करेगा या कोई बड़ा पदाधिकारी करेगा इस भ्रांति को तोड़ते हुए को तोड़ते हुए युवा शक्ति द्वारा गत वर्ष एक ऐसे ही सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी रमेश लाल जोकि विगत कई दशकों से नगर पालिका परिषद में ध्वजारोहण कार्यक्रम में झंडा बांधने का कार्य करते थे और सेवानिवृत्त हो रहे थे युवा शक्ति के युवाओं द्वारा इनके कर कमलों द्वारा से ध्वजारोहण कराया।
ध्वजारोहण समारोह के पश्चात युवा शक्ति के युवाओं द्वारा श्रीमती शकुंतला सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर डॉ रश्मि सोनकर, रामचरित द्विवेदी आकाश दुआ एवं नगर के युवा शक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
राजेश सिन्हा