
कृषि महाविद्यालय में 76 वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
कोरिया – स्व. डॉ. रामचंद्र सिंहदेव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कोरिया में
76वां स्वतंत्रता दिवस अधिष्ठाता डॉ. डी.के. गुप्ता की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ तिरंगा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। अधिष्ठाता ने अपने उद्बोधन में छात्र जीवन के दौरान समय के विशेष महत्व पर प्रकाश डाला और सुव्यवस्थित तरीके से अपने जीवन में लागू कर उद्देश्य एवं लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से करने हेतु प्रेरणा दी तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राहुल आर्य एवं डॉ. एन.के. मिश्रा ने दिवस का इतिहास एवं महत्व बताया तथा अमर शहीद वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की गौरवगाथा का गुणगान किया। इसके उपरांत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों देशभक्ति गीत, कविता, भाषण एवं नृत्य की मनोरम प्रस्तुति छात्र-छात्राओं द्वारा की गई। कृषि महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राओं एवं कर्मचारियों द्वारा ग्राम चेरवापारा में ‘हर घर तिरंगा’ प्रभात रैली निकाली गई एवं नारे लगाए गए। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ. संजय कुमार घृतलहरे एवं छात्र सुनील कुमार गुर्जर, बी.एस.सी. (कृषि) चतुर्थ वर्ष तथा धन्यवाद ज्ञापन आस्था मिश्रा, बी.एस.सी. (कृषि) तृतीय वर्ष ने किया। कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।