पीपीगंज सनौली रोड मार्ग पर खड़े थ्री व्हीलर गाड़ियों का स्थानीय पुलिस ने काटा चालान
गोरखपुर पीपीगंज 30 अगस्त 22, सरकार एवं जिला प्रशासन का सख्त निर्देश है चौराहे पर जाम नहीं लगना चाहिए । आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत आम नागरिकों को ना हो। स्थानीय पुलिस के द्वारा थ्री व्हीलर गाड़ियों का चालान काटते हुए देखा गया साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चौराहे पर थ्री व्हीलर गाड़ियां नियम विरुद्ध जाम लगाते हैं तो उनके खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीपीगंज थाने के उपनिरीक्षक कमलेश कुमार यादव व कस्बा इंचार्ज उप निरीक्षक राम अवध ने हमराही के साथ पीपीगंज चौराहे पर जाम लगाए वाहनों के खिलाफ कार्रवाई किया गया । जिससे आम नागरिकों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी ना हो। उन्होंने बताया कि अभी तक पांच गाड़ियों का चालान किया गया । सभी को चेतावनी देकर छोड़ा गया है। अगर बाजार वह मुख्य चौराहे जैसे व्यस्ततम जगहों पर थ्री व्हीलर गाड़ियों का अतिक्रमण होगा तो आगे भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राजेश सिन्हा