
प्लाजा नैयनसर से रावत गंज बाईपास बन रहे फोरलेन, भूटोलमि अधिग्रहण मामले में किसान हुए लामबंद
गोरखपुर पीपीगंज जंगलअगही,साहब गंज, जंगल बिहुली, बगहिभारी मे हो रहे भूमि अधिकरण एनएच 29 ई में किसानों ने जिलाधिकारी गोरखपुर, उप जिलाधिकारी भू एवं राजस्व को ज्ञापन देकर बताया कि बिना नोटिस दिए एवं बिना बताए प्रति डिसमिल का भुगतान किया जा रहा है। भूमि अधिग्रहण का प्रारूप तैयार कर लिया गया जो नियम के विरुद्ध है। वही किसानों ने मांग की है जहां कृषि योग्य भूमि है उसका प्रतिकर उस हिसाब से दिया जाए और यहां रोड की जमीन है उसका अधिग्रहण उस हिसाब से किया जाए। लोगों ने आरोप लगाया कि जब हम लोग जमीन क्रय करते हैं तो ढाई लाख रुपए की रेट से स्टांप शुल्क लिया जाता है। पर अधिग्रहण किए जा रहे हमारे जमीनों का ₹52000 प्रति डिसमिल के हिसाब से लिया जा रहा है। जो कि नियम विपरीत है। कुछ समाजसेवी, किसानो का कहना है की अगर हमारी मांगों को नहीं पूरा किया गया तो हम सभी किसान माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायत करेंगे। वही अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम सभी किसान हाई कोर्ट जाने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सुशील कुमार गौड़ का कहना है किसानों के हित को ध्यान में रखा जाएगा एवं विधि सम्मत से कार्रवाई जांच उपरांत की जाएगी। समाजसेवी सभासद रामानंद दाढ़ी वाले ने कहा किसानों की हित के लिए उनसे जो बनेगा वह करेंगे। राजेश मद्धेशिया, ब्रह्मदेव मद्धेशिया चाय वाले, अशोक कुमार साहनी, बिनय चौधरी, राम करन साहनी, जीवन चौधरी, जितेंद्र कुमार, राधेश्याम, रामचंद्र, दीपक कुमार, राम सजन, रामप्रीत,उदय भान, गुड्डू साहनी, त्रिलोकी,हरिशंकर यादव, विजय भान चौधरी, शारदा देवी, चुन्नीलाल ,अवधेश लाल, सोमई आदि स्थानीय किसान ने भूमि
अधिग्रहण का उचित मुआवजा दिलाने की मांग की ।
राजेश सिन्हा (मनेंद्रगढ़)