
आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह को चार सौ रिफ्लेक्टिव जैकेट किये प्रदान
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने पुलिस लाइन पहुंचकर गोरखपुर जनपद के यातायात पुलिस को चार सौ सेफ्टी जैकेट भेट किये तथा पुलिस अधीक्षक यातायात महेंद्र पाल सिंह जी ने इस पुनीत कार्य हेतु आईजीएल के बिजनेस हेड को धन्यवाद दिया और कहा की अभी कुछ दिन पहले ही प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा से इसके लिए आग्रह किया था और इतने जल्दी आईजीएल ने आज प्रदान कर दिया। पुलिस अधीक्षक यातायात ने बताया की इस सेफ्टी जैकेट से जहा रात में दुर्घटनओं में कमी आएगी वही आपराधिक गतिविधियों में भी रोक लगेगी और दूर से ही यातायात में लगे सिपाही और सहयोगी पहचान में आ जायेगे , इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने कहा की आईजीएल मात्र एक ऐसी संस्था है जो दिनरात जनसेवा के कार्यो में लगी रहती है। आईजीएल के बिजनेस हेड ने कहा की निसंदेह पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुगम और सरल हुयी है और नई तकनीकियों के माध्यम से अपराध पर भी अंकुश लगा है। आशा व्यक्त किया की आने वाले दिनों में और अधिक चुस्त और दुरुस्त व्यवस्था होगी। इसके साथ ही एस के शुक्ल ने अन्य उद्योगों से भी आह्वान किया की आप सब भी इस महायज्ञ में अपना सहयोग दे। प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस समारोह में पुलिस यातायात के निरीक्षक मनोज कुमार , निरीक्षक अजित पांडेय, उपनिरीक्षक पूजा , उपनिरीक्षक इंदल राम तथा आईजीएल के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नंद सिंह,सहायक प्रबंधक अखिलेश कुमार शुक्ल,सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा