भूपेश सरकार को लबरा कि सरकार बताया-पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर- छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 2018 में चुनाव लड़ चुके लखनलाल श्रीवास्तव ने भारतीय जनता पार्टी में पुनः सदस्य बनने के बाद एक बार फिर कोरिया जिला वा नई जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर की राजनीति में भूचाल ला दी है। आपको बताते चलें कि कोरिया पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष लखन लाल श्रीवास्तव भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं लेकिन 2018 में विधानसभा की भारतीय जनता पार्टी से टिकट ना मिलने के कारण रुष्ट होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा और मनेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर रहे क्षेत्रों में चर्चा यह भी है कि भारतीय जनता पार्टी से रुष्ट होकर लखनलाल श्रीवास्तव के बगावत करने के बाद ही कोरिया जिला में भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। क्योंकि कोरिया जिला को अपने जिलाध्यक्ष रहते हुए तीनों विधानसभा सीट से लखनलाल श्रीवास्तव ने जीत दर्ज कराई थी। जिसके बाद आज फिर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता लखनलाल श्रीवास्तव ने अपने निजी निवास मनेंद्रगढ़ में प्रेस वार्ता बुलाई जहां भाजपा के वरिष्ठ नेता लखनलाल श्रीवास्तव ने प्रेस वार्ता के दौरान छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया लखनलाल श्रीवास्तव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को हर मोर्चे पर विफलता का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में सर्वत्र प्रशासनिक अराजकता फैली हुई है। छत्तीसगढ़ की जनता का विश्वास वर्तमान कांग्रेस से उठ चुका है । भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में कोरिया जिला की सभी 3 सीटों पर विजय हासिल करेगी और प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी होगी ।उन्होंने बताया कि चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में बेरोजगारों को 2500 भत्ता संविदा वर्ग दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करते हुए वेतन वृद्धि की बात कही थी । किंतु शिक्षित बेरोजगारों को ना तो रोजगार उपलब्ध कराया ना ही उन्हें नियमित करने की दिशा में कोई कदम उठाया यही कारण है कि पिछले दिनों पूरे प्रदेश में शासकीय कर्मचारियों ने 10 दिन से भी अधिक समय तक हड़ताल करके पूरे प्रदेश का प्रशासनिक कार्य ठप कर दिया था । प्रदेश में शराब बंदी लागू करने के लिए हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी किंतु आज तक शराबबंदी नहीं हो सकी है किसानों की स्थिति सुधारने के लिए ₹25 रुपये किलो की दर से धान खरीदने का वादा किया था किंतु उनके साथ वादाखिलाफी की गई पटवारी द्वारा गलत गिरदावरी रिपोर्ट लेकर धान के रकबा को घटाया जा रहा है । धान बोनस का पैसा एकमुश्त भुगतान नहीं किया जा रहा है डीएपी यूरिया खाद मुहैया न कराकर जबरन मिट्टी मिश्रित गोबर खाद ₹10 किलो दिया जा रहा है जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है फौती सीमांकन नामांतरण बंटवारा के लिए लोग तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं बिना रिश्वत उनका काम नहीं हो रहा है पंचायत में निर्माण कार्य विगत 4 वर्षों से बंद पड़े हैं राजनीतिक हस्तक्षेप बढ़ गया है सरपंच स्वतंत्र रूप से काम नहीं कर पा रहे हैं पंचायतों के निर्माण कार्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ठेके पर दिया जा रहा है जनकपुर विकासखंड के निरहु पंचायत के सचिव छत्रपाल ने इन्हीं दबाव के अधीन खुदकुशी करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली उन्होंने कहा कि जब से भूपेश सरकार ने प्रदेश की कमान संभाला है प्रदेश कर्ज में डूब गया है प्रदेश के ऊपर 79 करोड रुपए का कर्ज लद चुका है मजदूरों की मजदूरी साल साल भर की नहीं मिली है विकास कार्य पूरी तरह ठप है भाजपा शासनकाल में प्रदेश जिस तेजी के साथ विकास करते हुए नए विकासशील छत्तीसगढ़ के रूप में अपनी पहचान बनाई थी उसे वर्तमान सरकार ने पीछे ढकेल देते हुए प्रदेश को 50 वर्ष पीछे धकेल दिया है युवा महिला व्यापारी किसान कर्मचारी सभी असंतुष्ट हैं उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश से कांग्रेस सरकार का जाना तय है।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सोनी मुरलीधर सोनी जमीन सा कुंज बिहारी सोनी रामचरित द्विवेदी , सुरेश श्रीवास्तव , संजीव सिंह,उपस्थित रहे
राजेश सिन्हा