आदित्यनाथ ने 17 करोड़ की लागत से बनी ग्रामीण स्टेयोगीडियम व राजकीय महाविद्यालय के प्रेक्षागृह का किया लोकार्पण
गोरखपुर पीपीगंज जंगल कौड़िया ब्लाक स्थित चकिया में महंत अवेद्यनाथ जी महाराज ग्रामीण स्टेडियम व महंत अवेद्यनाथ राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा मिनी स्टेडियम में प्रशिक्षित कोचों के द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी अपना और देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे । विद्यालय खुल जाने से शिक्षा के लिए कहीं और जाना नहीं पड़ेगा। पीएम आवास योजना,दिव्यांग बच्चों को स्मार्टफोन, दिव्यांगों को कृत्रिम अंग,ट्राई साइकिल मुख्यमंत्री के द्वारा लाभार्थी व्यक्ति को दिया गया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 7 करोड़ 63 लाख 67 हजार सहायता राशि प्रदान की।मुख्यमंत्री आने वाले समय 2 करोड स्मार्टफोन व लैपटॉप बांटे जाएंगे जिससे बच्चों की शिक्षा डिजिटल माध्यम से कराया जाएगा। यूपीएससी, एनडीए अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बच्चों को अभोदय कोचिंग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा दिया जाएगा। गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया आगामी आने वाले कुछ समय में गोरखपुर कैंपियरगंज व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्मों की शूटिंग की जाएगी। स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाएगा और रोजगार भी बढ़ेगा। मुक बहिर विद्यालय गोरखपुर से आएंगे छात्रों के द्वारा बनाया हुआ कैंडल और पेंटिंग बच्चों के द्वारा स्टालों पर लगाई गई। जिला दिव्यांग पुनर्वास विभाग के द्वारा वादन स्ट्रूमेंट स्टॉल लगाया गया। क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह, खेल मंत्री गिरीश चंद यादव, मत्स्य निगम के अध्यक्ष रमाकांत निषाद, बृजेश यादव, धर्मेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विजय शंकर यादव, अमित सिंह मोनू व आदि लोग उपस्थित रहे।