
साफ सफाई के प्रति गंभीर नहीं दिख रहा नगर पंचायत पीपीगंज
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 वीर बहादुर नगर तिघरा में जगह जगह पर गंदगी देखी जा सकती है। गंदगी होने से संक्रामक बीमारी का फैलने का डर लोगों को सता रहा है। इस संबंध में दूरभाष पर संपर्क करने पर अधिशासी अभियंता महेंद्र प्रताप सिंह ने वार्ड की समस्याओं को बताने पर कहते हैं कि नगर पंचायत अध्यक्ष से संपर्क कर लीजिए कहते हुए अपने जिम्मेदारियों से हाथ पीछे खींच रहे हैं। स्थानीय निवासियो का कहना है कि दशहरा गंदगी के ढेर पर मनाई गई और अब दिवाली भी गंदगी के ढेर पर मनाने को मजबूर होंगे। वार्ड के लोगों ने बताया पिछले कई दिनों से हुई बारिश के बाद जल जमाव हो जाने से मच्छरों से होने वाली बीमारी डेंगू मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। मौजूद लोगों ने बताया हमारे वार्ड में फागिंग नहीं हुई है और हमारे वार्ड को अनदेखा किया जा रहा है।12/10/2022 को जलजमाव और गंदगी के ढेर को लेकर पीपीगंज अधिशासी अभियंता को अवगत कराया गया था । इस संबंध में अधिशासी अभियंता ने कहा था कि समस्या को जल्द से जल्द हल करा दिया जाएगा। पर अभी तक सिर्फ वार्ड वासियों को सिर्फ आश्वासन ही मिला।
राजेश सिन्हा