
किसानों से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
गोरखपुर जनपद के विकासखंड जंगल कौड़िया से 50 महिला एवं पुरुष कृषकों को तीन दिवसीय किसान मेला एवं प्रदर्शनी में देवरिया के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा के लिए एडीओ एजी हरिशंकर पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के नरेंद्र देव इंटर कॉलेज पथरदेवा में विराट कृषक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नई तकनीक से कम लागत पर अधिक उपज पैदा करने की जानकारी हेतु आयोजन किया गया है।
जिससे किसान अपने आय को दोगुना कर सके। किसान केवल अन्नदाता ही नहीं बल्कि जीवनदाता भी होता है। इसलिए किसानों का सशक्तिकरण नितांत आवश्यक है। इन्हीं सब जानकारियों के लिए जंगल कौड़िया से महिला पुरुष किसानों की एक टीम बनाकर देवरिया के लिए रवाना किया गया हैं। एडीओ एजी हरीश पांडे ने बताया कि उप कृषि निदेशक अरविंद सिंह के निर्देश पर जनपद के प्रत्येक विकास खंडों से कृषकों को जागरूक करने के लिए भेजा जा रहा है। आगे उन्होंने बताया कि सरकार किसानों को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे किसान प्रशिक्षण लेकर के अपनी खेती की लागत को कम कर सके और अधिक उपजाऊ प्राप्त कर सकें।इस किसान मेला में रामनिवास मौर्य, राम आसरे यादव, अंकित शर्मा, विश्वप्रकाश मिश्रा आदि लोगो ने इस किसान मेला में प्रतिभाग किया है।
राजेश सिन्हा