संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान की एक सार्थक पहल
राष्ट्रीय सूत्र साहित्य सम्मान का आयोजन मनेंद्रगढ़ मे
मनेन्द्रगढ़, (एमसीबी) छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से आंचलिक साहित्य लेखन के लिए दिया जाने वाला राष्ट्रीय “सूत्र सम्मान” समारोह का आयोजन इस वर्ष मनेंद्रगढ़ में संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान के मंच से प्रदान किया जाएगा. यह आयोजन अंचल की सांस्कृतिक साहित्यिक एवं धरोहरों के विकास की गतिविधियों को 45 वर्षों से निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत संबोधन साहित्य कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ द्वारा सूत्र जगदलपुर के साथ संयुक्त रूप से किया जा रहा है. मनेंद्रगढ़ के नए जिले के गठन के साथ ही ठाकुर पूरन सिंह स्मृति “सूत्र सम्मान” का आयोजन इस अंचल का इस स्तर का पहला आयोजन होगा. उक्त आशय की जानकारी संबोधन साहित्य कला संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा दी गई
20 नवंबर 2022 रविवार को राजस्थान भवन मनेंद्रगढ़ में आयोजित इस सम्मान समारोह में देशभर के साहित्यकारों के आने की सहमति प्राप्त हो चुकी है सूत्र सम्मान के संयोजक विजय सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सम्माननीय सूर्य प्रकाश जीनगर जोधपुर एवं ओम प्रकाश मिश्र, (आरा) बिहार को “सूत्र सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा .
इस सम्मान समारोह में देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकार माननीय श्री संजय अलंग, संभागायुक्त बिलासपुर ,सरगुजा एवं साहित्यकार गिरीश पंकज रायपुर के साथ देश के अलग-अलग हिस्सों से बक्सर बिहार के लक्ष्मीकांत मुकुल, कोरबा से भास्कर चौधरी ,कहानीकार कामेश्वर पांडे ,सूरज प्रकाश राठौर, धमतरी से श्री नंदन जी, माझी अनंत, दुर्ग से रजनीश उमरे, कुम्हारी से छगनलाल सोनी , श्रीमती सरिता सिंह, जगदलपुर, श्रीमती किरण गहरवार, बिलासपुर,से कपूर वासनिक , दलजीत सिंह कालरा एवं उमेश आमदे, समय लाल विवेक एवं अजय चंद्रवंशी ,कवर्धा, जैसे सम्मानित रचनाकार इस कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं. अंचल के साहित्यकार श्री गिरीश पंकज अनवर सुहैल की राष्ट्रीय क्षितिज पर प्रकाशित पुस्तकों के साथ-साथ कहानीकार नेसार नाज, बीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव,जितेंद्र सोढ़ी, सांवलिया प्रसाद सर्राफ स्व. अमर लाल सोनी, ,सतीश द्विवेदी ,जगदीश पाठक, गंगा प्रसाद मिश्रा ,सेवनिवृत प्रो.भागवत दुबे ,राधेश्याम शर्मा ,जैसे वरिष्ठ रचनाकारों की प्रकाशित पुस्तकों का एक स्टाल भी इस अवसर पर लगाया जाएगा.
राजस्थान भवन मनेन्द्रगढ़ के कार्यक्रम हाल मे प्रातः 11 बजे से प्रारंभ प्रथम सत्र में सूत्र सम्मान तथा वरिष्ठ रचनाकारों एवं आंचलिक रचनाकारों की परिचर्चा एवं रचनाओं की प्रस्तुति का समागम इस अंचल को साहित्य के क्षेत्र में नई उपलब्धियां देने का एक सार्थक प्रयास होगा. वही सायं कालीन 4:00 बजे से दूसरे सत्र में स्थानीय विधायक माननीय गुलाब कमरों एवं विनय जायसवाल तथा शिक्षाविदों की उपस्थिति में देश के प्रतिष्ठित साहित्यकारों का सम्मान के साथ वरिष्ठ कवियों के गीतों और कविताओं की काव्य संध्या का आयोजित है, जिसमें नगर के सभी नागरिक शामिल एवं विद्यालय शामिल होंगे. अंचल के श्रेष्ठ रचनाकारों को भी इस मंच पर सम्मानित किया जाएगा.
यह आयोजन मनेंद्रगढ़ अंचल के साहित्य एवं साहित्यकारों को राष्ट्रीय क्षितिज पर परिचित कराने का एक सशक्त प्रयास होगा, वही युवा साहित्य सृजन कर्ताओं तथा कलाकारों को सम्मानित करने की सार्थक पहल होगी. “सूत्र सम्मान” का यह आयोजन शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं को राष्ट्रीय सम्मान के कार्यक्रम आयोजित करने हेतु मनेंद्रगढ़ को चयनित करने का मार्ग भी प्रशस्त करेंगी.
राजेश सिन्हा