ग्रामवासियो का नेत्र परिक्षण कराकर निशुल्क चश्मे किए गए वितरित
गोरखपुर सहजनवा आईजीएल के बिजेनस हेड एस के शुक्ल ने जुड़ियाँन गांव में पिछले सप्ताह नेत्र शिविर का आयोजन कराया। 52 ग्राम वासियो के नेत्र परीक्षण में चश्मे हेतु डॉ अमित मित्तल ,डॉ अंजनी त्रिपाठी के परिक्षण के उपरांत एस के शुक्ल ने प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को निर्देश दिया की जांच रिपोर्ट के अनुसार सभी को तय समय में चश्मे की उपलब्धता सुनिचित किया जाए और इसी के साथ मोक्ष धाम में पानी हेतु मोटर के रिपेयरिंग हेतु भी दिशा निर्देश दिए। बिजनेस हेड से मिले निर्देश पर डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आज ५२ चश्मे जुड़ियाँन ग्राम में वितरित किये और इस कार्य में उनके साथ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नंद सिंह ने भी सहयोग किया। ग्रामीणों के ने इस तरह के पुनीत कार्यो हेतु एस के शुक्ल के प्रति आभार जताया और कहा की निःसन्देश एस के शुक्ल सभी के दुःख दर्द को दूर करने हेतु लगातार प्रायसरत है। पूर्व सभासद धर्मराज, डा कमलेश सिंह ,सुरक्षा अधिकारी बाबूराम व आदि लोग उपस्थित रहे ।
राजेश सिन्हा