
सड़क दुर्घटना मे व्यापारी की मौत पुलिस ने सबको लिया अपने कब्जे में
गोरखपुर पीपीगंज इलाके के 38 वर्षीय युवक की बीती रात 7 नवंबर को दुकान बंद कर घर लौटते वक्त रास्ते मे नील गाय से टकरा जाने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपीगंज वार्ड नम्बर 2 हनुमत नगर के निवासी सुरेंद्र मद्धेशिया (38 वर्षीय) फरेंदा मे नाटे बिरयानी नाम की दुकान चलाते थे। 7 नवंबर की रात करीब 11 बजे वह दुकान बंद करके अपनी दो पहिया वाहन से घर आने लगे तभी कैम्पीयरगंज ओवर ब्रिज के समीप एकाएक नील गाय के आने से वह दो पहिया वाहन से उससे टकरा गये। जिससे उनके सर मे गंभीर रूप से चोट लग गयी जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जिसके पश्चात कैम्पीएरगंज पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम के जिला अस्पताल भेजा गया। जहा से उनका शव आज शाम 5 बजे घर पहुँचा। बता दे कि मृतक की दो बेटियां है बड़ी बेटी का नाम काव्या की उम्र 4 साल और छोटी बेटी का माही जिसकी उम्र 8 माह है। इस हृदय विदारक घटना से सभी पीपीगंज के नगरवाशियों व मृतक के परिजनों की आँखे नम है।
राजेश सिन्हा