साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन सीनियर रिक्रियेशंन कल्व में किया जा रहा हैं
मनेन्द्रगढ । साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन सीनियर रिक्रियेशंन कल्व में किया जा रहा हैं।कोरवा मानिकपुर के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अजय तिवारी के करकमलों द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ ।इस प्रतियोगिता 16क्षेत्रों के 76खिलाडी अपनी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। क्षेत्र के कार्मिक विभाग के शिन्दे साहव के कुशल नेतृत्व में के.पी.सिंह ,अश्वनी शुक्ला,इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु सतत सक्रिय हैं । प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक संतोष कुमार जैन एवं रीतेश यादव नेशनल आर्बिटर,अशोक सिंह,रोशन किश्मस बिलासपुर हैं।यह स्पर्धा 9चक्रों में आयोजित होगी ।इस प्रतियोगिता मे अनेक वार कोल इंडिया लिमिटेड के व्यक्तिगत विजेता प्रभात चंद दुबे बिलासपुर ने प्रथम चक्र जीत कर अपनी विजय यात्रा प्रारम्भ की हैं। प्रतियोगिता में कोरवा जिला शतरंज संघ के सचिव राना विश्वकर्मा ओलंपिक संघ कोरवा के सुरेश क्रिस्टोफर ने प्रतियोगिता स्थल का भ्रमण किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
राजेश सिन्हा