पड़ोसी के हमले मे घायल बकरी को लेकर थाना पहुंचा फरियादी
गोरखपुर पीपीगंज में बुधवार को थाना में एक अजीब मामला सामने आया। नजमुल्ला ने अपनी घायल बकरी को लेकर पहुंच गया। फरियादी ने आरोप लगाया की रंजीसन मेरा पड़ोसी फारूक अली ने हमारी बकरी को मारपीट कर घायल कर दिया। बीच-बचाव करने पर हमें और हमारी बहनों के साथ मारपीट की। नजम्मुला ने तहरीर देकर आरोपी पर केस दर्ज कराए जाने की मांग की।
राजेश सिन्हा