गायत्री परिवार के द्वारा नव कुंडी यज्ञ के लिए निकाली गई शोभा यात्रा
गोरखपुर पीपीगंज गायत्री परिवार के तत्वाधान में प्राचीन काली माता मंदिर स्थित गायत्री मंदिर पर आयोजित हो रहे नौ कुड़ी यज्ञ प्रज्ञा पुराण कथा एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आज पीपीगंज नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाला गया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश यात्रा चल रही थी। यज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा आज से शुरू होकर 7 नवंबर तक चलेगा और इसी दिन विशाल भंडारा भी होगा। शोभा यात्रा में प्रमुख रूप से गायत्री परिवार से जुड़े लोग नगर के डा० कन्हैया लाल, पूर्व चेयरमैन रमाशंकर मद्धेशिया, पूर्व सभासद विंद्रासन चौधरी, नामित सभासद कमलेश वर्मा, समाजसेवी कृष्ण गोपाल अग्रहरि, राजू मद्धेशिया, सुरेंद्र नाथ यादव, राजकुमार गुप्ता, उमाशंकर, जगदीश, महेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि चौधरी नागेंद्र सिंह, सभासद शैलेंद्र भारती सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तजन उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा