
- ब्लांक मुख्यालय के उचित मूल्य दुकान संचालकों ने तहसीलदार को सौंप ज्ञापन
राशन वितरण में किया गया है कटौती
ओड़गी /सूरजपुर- जिले में उचित मूल्य राशन दुकान संचालक राशन कटौती के खिलाफ विरोध में उतर आए है। उचित मूल्य दुकान संचालकों का कहना है कि ओड़गी ब्लाक के समस्त शासकीय उचित मूल्य दूकानो में नवम्बर माह में चना, शक्कर, चावल, नमक सभी पी०डी०एस० दूकानों आबंटन के हिसाब से कम प्राप्त हुआ, जिसमें सभी विक्रताओं को राशन वितरण करने में परेशानी दिक्कत होगा तथा विगत वर्ष सन दिसम्बर 2016 से ऑनलाईन वितरण शुरू (आरम्भ) हुआ था जिस संचालको को पूर्णरूप से प्रशिक्षण नही दिया गया था। एवं सर्वर में आय दिन समस्या होने के कारण ऑनलाईन अपलोड़ सही रूप से नही हो पाया। जिस कारण ऑनलाईन मशीन में स्टाक शेष रह गया जबकि संचालको विक्रेताओं के द्वारा सभी हितग्राही को राशन पूर्णरूप से वितरण कर दिया गया था। जबकि वर्तमान में पुराने स्टाक के हिसाब से कटौती करके राशन भण्डारण किया जा रहा है। इसके सम्बन्ध में खाद्य मंत्री के नाम ओड़गी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने में राकेश पांडे, राजू यादव, बृजेश कुमार ,कौशल्या मिंज,आशीष गुर्जर, महेंद्र कुमार, हिमेंद्र गुर्जर, निरंतर प्रसाद, कलेश्वर ,मानसाय, नधीर पैकरा, बीजू पैकरा, विजय राजवाड़े , सुभाष ,राजधानी शशांक गुर्जर, देव प्रताप, प्रितपाल ,सुधांशु गुर्जर ,भूपेंद्र गुर्जर व भारी संख्या में उचित मूल्य दुकान के संचालक उपस्थित रहे।