
पुलिस का कर रही अवैध शराब आबकारी विभाग सो रहा कुम्भकर्णी नींद
घुटारी टोला चौकी के बाद भी जिले में अवैध शराब तस्करी को लेकर आबकारी विभाग पर सवालिया निशान
मनेन्द्रगढ़ (एमसीबी) जिला सहित कोरिया जिला में अवैध शराब तस्करी रोकने के लिए घुटरीटोला अंतरराज्जीय नाका को आबकारी विभाग के द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है । आबकारी विभाग के द्वारा जिले में दो पहिया चार पहिया वाहन प्रवेश के दौरान वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है । इसके बाद भी जिले में दूसरे राज्यों से शराब परिवहन के मध्य में जिले में प्रवेश करना आबकारी विभाग पर सावलिया निशान खड़ा कर रहा हैं। सूत्रों की मानें तो सूत्रों का कहना है कि आबकारी विभाग के द्वारा चेक पोस्ट में सिर्फ खानापूर्ति करके गोरखधंधे करने वाले लोगों को जिले में प्रवेश कराने के नाम पर अच्छी खासी रकम वसूली जा रही है । और यही वजह है कि मनेंद्रगढ़ से लगे हुए मध्य प्रदेश जिले की शराब आसानी से जिले में दो पहिया चार पहिया वाहनों के माध्यम से प्रवेश हो रही है। आबकारी विभाग के द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकने को लेकर कार्रवाई न किया जाना कहीं ना कहीं सवालिया निशान खड़े कर रहा है। जबकि पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब तस्करी पर कार्रवाई की जा रही है। वंही पुलिस ने आज मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है आरोपियों के पास से लगभग एक लाख की शराब व एक वाहन जप्त किया गया है आप को बात दे कि एमसीबी जिले के पुलिस अधीक्षक टी. आर. कोशिमा द्वारा अवैध शराब एवं नशीली पदार्थों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया जा रहा था। उसी तारतम्य में मुखबिर से सूचना मिला कि अम्बिकापुर का एक व्यक्ति मध्यप्रदेश की ओर से अपने सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन में अंग्रेजी शराब विक्रय करने हेतु अम्बिकापुर की ओर लेकर जा रहा है।जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया । अति. पुलिस अधीक्षक निमेश बरैया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राकेश कुर्रे के नेतृत्व में संदेही वाहन को मकड़ाने हेतु सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ एवं थाना झगराखण्ड पुलिस अलग अलग टीम बनाकर चनवारीडाड फारेस्ट बेरियर के पास मेन रोड मनेन्द्रगढ़ में घेरा बंदी करने लगे उसी समय रामनगर, खोंगापानी की ओर से मनेन्द्रगढ़ की ओर से आने वाले मेन रोड में सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन के सी०जी० 04 के जे 9700 आते दिखा जो पुलिस को देख कर अपने कार को लेकर भागने लगा जिसे दोनों थाने की पुलिस दौड़ा कर पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम कार चालक विरेन्द्र गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता उम्र 37 वर्ष सा० महामाया रोड जरहागढ़ अम्बिकापुर थाना अम्बिकापुर जिला सरगुजा एवं उसके साथ बगल सीट मे बैठा व्यक्ति अपना नाम चन्द्रप्रकाश उर्फ अजय कुमार पिता प्रणाम दास उर्फ खेमच उम्र 28 वर्ष सा० मोतीपुर थाना दरिया जिला सरगुजा छ0ग0 का रहने वाला बताया । बिरेन्द्र गुप्ता एवं अजय कुमार के कब्जे से एक सफेद रंग की स्वीफ्ट डिजायर कार वाहन क्र सी0जी0 04 के जे 9700 कार की तलासी ली गई जिसमें लोड गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी, मेक डावल 02 पेटी, केन बियर 02 पेटी कार्टून पैकेट में मिला कार वाहन कीमती लगभग 400000/- रूपये एवं गोवा अंग्रेजी शराब कुल 14 पेटी, मेक डावल न0 01 की 02 पेटी एवं केन बियर 02 पेटी कुल जुमला कीमती लगभग 505600 /- रूपये में मिला । किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत घटना पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया। वही सब देखना यह है आबकारी विभाग कब कुम्भकर्णी नींद से जागेगा। या फिर आबकारी विभाग की जगह जिले की पुलिस की कार्रवाई करती रहेगी।
राजेश सिन्हा