
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बिलासपुर की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन कोरबा क्षेत्र में हुआ आयोजित
मनेन्द्रगढ। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड बिलासपुर की अन्तर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा का आयोजन कोरबा क्षेत्र में आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में साईकोलि के 16क्षेत्रों के 78खिलाडियों ने तीन दिनों में 9चक्रों में इस प्रतियोगिता को खेल भावना से सम्पन्न कराया। टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान बिलासपुर क्षेत्र को प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि कोरवा क्षेत्र के महाप्रबंधक बी.के.सिंह ने इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक संतोष कुमार जैन नेशनल आरवीटर को स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया।यह उल्लेखनीय है कि मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष का उत्तरदायित्व निर्वहन करते हुए शतरंज के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत जैन विगत 30बर्षो से साईकोलि की इस प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका निर्वहन कर रहे हैं।सभी खिलाड़ियों का स्नेह तथा विश्वास प्राप्त होने के कारण सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी उन्हें उत्तर दायित्व प्राप्त किया जाता हैं ।इस प्रतियोगिता से चयनित 5खिलाडियों को ईसीएल में आयोजित अन्तर कम्पनी शतरंज स्पर्धा में सम्मिलित होने की पात्रता प्रदान हुई हैं।
राजेश सिन्हा