चिरमिरी के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी जीवन लाल यादव साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता प्राप्त की
मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र में कार्यरत वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी जीवन लाल यादव ने कोरबा क्षेत्र में आयोजित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर कंपनी शतरंज प्रतिस्पर्धा में 7 अंक अर्जित कर के कोल इंडिया की अंतर कंपनी शतरंज प्रतिस्पर्धा जोकि ईसीएल के संघ सकटोरिया झाल बागान क्लब में आयोजित हो रही है, उसमें साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करने की पात्रता प्राप्त कर ली है
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर जानकारी देते हुए बताया कि ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा कोल इंडिया की अंतर कंपनी शतरंज स्पर्धा जिसकी संभावित तिथि 10 दिसंबर 2022 है इसमें चिरमिरी क्षेत्र से जीवन लाल ने पात्रता प्राप्त कर ली है मुझे साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड का प्रतिनिधित्व करेंगे। विगत 9 नवंबरसे 11 नवंबर 2022तक कोरबा क्षेत्र में आयोजित साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड की अंतर क्षेत्रीय शतरंज स्पर्धा में जिसमें 16 क्षेत्रों के 78 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रथम स्थान 7:30 अंक अर्जित कर के प्रमोद बहरा ने विजय प्राप्त की और जीवन लाल यादव ने संयुक्त रूप से 7 अंक अर्जित करके साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की शतरंज टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया। एमसीबी जिले के लिए यह गौरव के क्षण है।
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के मार्गदर्शन में लगातार इस कोयलांचल /वनांचल मैं शतरंज की प्रतियोगिताएं प्रशिक्षण के साथ-साथ प्रचार और प्रसार में सतत सक्रिय है। अखिल भारतीय स्तर पर चिरमिरी क्षेत्र के शतरंज खिलाड़ी का चयन होने से पूरे जिला शतरंज संघ में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है। हम लोग यह आशा करते हैं कि इस क्षेत्र के बालक बालिकाएं भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।