
राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
गोरखपुर जंगल कौड़िया प्रत्येक वर्ष 12 नवम्बर को पक्षियों के संरक्षण तथा उनके प्रति जागरूकता हेतु भारत में राष्ट्रीय पक्षी दिवस मनाया जाता है। कैंपियरगंज विधानसभा के विकासखंड जंगल कौड़िया के परम ज्योति इंटर कॉलेज रसूलपुर चकिया जंगल कौड़िया में लोगो को जागरूक करने हेतु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रबंधक फूलचंद सिंह के निर्देशन में किया गया।
भाषण के दौरान बच्चों ने कहा हरियाली मनुष्य को ही नहीं बल्कि पशु पक्षियों को भी जीने की राह सिखाती है। लेकिन बढ़ती आबादी और शहरीकरण के विस्तार से पेड़ों की संख्या लगातार कम हो रही है। इससे गौरेया व तोता,सारस,मोर,उल्लू, जैसे पक्षियों के जीवन पर संकट मंडराने लगा है। वही गिद्ध पक्षी आज पूरे उत्तर प्रदेश से गायब सा हो गया है।
सुबह कभी गौरैया की चहचाहट से होती थी। लेकिन अब धीरे-धीरे गौरेया जैसी प्रजाती लुप्त होने की कगार पर है।
अब बाग बगीचे उजाड़़कर बहुमंजिला इमारतें बनाए जा रहे हैं, इससे पेड़ो की लगातार कटाई हो रही है। इससे जलवायु परिवर्तन का असर पक्षियों पर साफ दिख रहा है। यदि समय रहते मोर, गौरेया व तोता,सारस,मैना जैसे जीवों पर ध्यान नहीं दिया गया तो उनका जीवन इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगा। हम सब को आगे आकर पक्षी संरक्षण के लिए कदम बढ़ाना होगा।
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को प्रवक्ता निरंकार पांडेय व रवि प्रताप सिंह द्वारा पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया।
उक्त भाषण प्रतियोगिता के दौरान रामकृष्ण गुप्ता, अंकिता त्रिपाठी, वंदना सहानी, रीता चौहान, शिवानंद, मनीषा सिंह, रमेश यादव, अनुज यादव आदि ने भाषण प्रस्तुत कर सबको जागरूक किया।
राजेश सिन्हा