
झगराखांण्ड की बेटी ने जिला एमसीबी का बढ़ाया सम्मान अंजली चक्रधारी को हुई छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित
मनेन्द्रगढ़/गत दिनों साउथ झगराखंड की अंजली चक्रधारी को पेंटिंग, स्केचिंग के लिए छत्तीसगढ़ रत्न पुरस्कार दिया गया
छत्तीसगढ़ के प्रवेश द्वार मनेन्द्रगढ़ हमेशा से प्रतिभागियों की जन्मभूमि है यहाँ के लोगों ने राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है ऐसी ही एक प्रतिभाशाली चित्रकार हैं अंजली चक्रधारी जो स्केच, पेंटिंग कागज, दीवार पर तो बनाती ही हैं रंगोली से भी पेंटिंग जैसे चित्र बनाती हैं महत्वपूर्ण बात यह भी है पेंटिंग, स्केचिंग स्वयं सीखी है वर्तमान में इसी क्षेत्र में श्याम नगर, तेलीबांधा(रायपुर) में अंजली आर्ट एकेडमी का संचालन कर रही हैं
राजेश सिन्हा