आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के द्वारा मोक्षधाम पर लगवाया गया नया वाटर पम्प
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड व उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल को प्रख्यात समाजसेवी परशुराम शुक्ल द्वारा जानकारी मिली की मोक्ष धाम में पूर्व में लगाई गई मोटर खराब हो गई है और वहां पर आने वाले सभी आम जन मानस को प्यासे रहना पड़ रहा है तो उन्होंने प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को निर्देश दिया की तत्काल मोटर की मरम्मत कराई जाए या नई लगाई जाए। एस के शुक्ल से मिले निर्देश पर डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने परशुराम शुक्ल के मार्गदर्शन में मोक्ष धाम में आठ हजार की नई वाटर मोटर खरीद कर लगवाया गया और जल्द ही पूरे मोक्ष धाम का पेंटिंग का भी कार्य कराया जाएगा। इसके साथ एस के शुक्ल ने सहजनवा स्थित बाजार में भगवान खाटूश्याम महोत्सव में भी 5100 रुपए का सहयोग दिया। गीडा स्थित सभी इकाइयों में आईजीएल एक मात्र संस्था है जो समाज के सेवा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती है। जनसेवा के कार्यों मे आईजीएल हेड एसके शुक्ल के निर्देश पर प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा के साथ, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मा नंद सिंह अमूल्य समय निकालकर सहयोग देते है।
राजेश सिन्हा