
रेल मंत्री से मिलकर संत कबीर नगर सांसद ने रेलवे कर्मचारियों की समस्याओं को कराया अवगत
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे में व्याप्त तमाम समस्यायों से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को अवगत कराने के लिए संतकबीरनगर के सांसद प्रवीण कुमार निषाद व पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री ए के सिंह और कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी आज उनके कार्यकाल में मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा।ए के सिंह ने बताया कि ललित नारायण मिश्र केंद्रीय चिकित्सालय में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु उन्हें बिंदुवार अवगत कराया गया। जिसमें स्थाई रेडियोलॉजिस्ट, ईएनटी सर्जन और दंत रोग के चिकित्सक की व्यवस्था तत्काल करने की मांग की गई । उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लिखी गई दवाओं को ही रेल कर्मचारियों को दिया जाए किसी भी हालत में वैकल्पिक दवा न दी जाए।
उन्होंने लोकल परचेज के जरिए दी जाने वाली दवाओं के बजट को बढ़ाने की मांग किया ।
ए के सिंह ने बताया कि ज्ञापन में रेलवे चिकित्सालयों में कार्यरत आपरेशन थियेटर सहायकों को ग्रेड पे 4200 देने की मांग की गई और उन्हें बताया गया कि इस मामले में सातवें वेतनमान की संस्तुतियों का संज्ञान लिया जाए ।
उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे की रेलवे कालोनियों के स्तर हीन रख रखाव की ओर भी रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया और कहा कि रोड साइड के स्टेशनों पर कार्यरत रेलवे के कर्मचारी अपने आवासों में नरकीय जीवन बिताने के लिए मजबूर है । ए के सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री जी को यह बताया कि रेलवे कालोनियों के झाड़ व गन्दगी को साफ करने का बजट खर्च तो हो जाता पर हालात जस के तस ही रहते हैं। जहा जनता के पैसों की लूट बंद होनी चाहिए । बातचीत के दौरान रेल मंत्री जी का रवैया बहुत ही सकारात्मक रहा ।
राजेश सिन्हा